गाँव की एक बैठक पर शुरू हुआ था इन्टरमिडीयट कॉलेज फेरुपुर ! हरिद्वार और लक्सर के मध्य शिक्षा की अलख जगाने वाला फेरुपुर इन्टर कॉलेज आज जिले की प्रमुख संस्थाओं में अग्रणी हैं ! कभी जूनियर स्तर से शुरू हुआ यह कॉलेज आज विस्तार करते करते डिग्री कॉलेज तक पहुँच गया है , एक जमाना था जब १९४५ में गाँव के जिम्मेदार ने समाज सेवी बुध सिंह सैनी जी की बैठक पर महज 15 बच्चों से इस कॉलेज को शुरू किया था ! तब कक्षा 6, 7, और 8 की कक्षाएं शुरू की गयीं थी , 5-6 साल तक यह स्कूल बैठक से ही संचालित होता रहा , फिर ग्राम पंचायत ने इसके लिए कुछ जमीं की व्यवस्था की , जहाँ 2 कमरे बनाकर स्कूल को शुरू किया गया धीरे धीरे भवन का विस्तार हुआ ! ज्वालापुर निवासी बसंत सिंह वर्मा यहां के प्रथम प्रधानाध्यापक थे, क्योंकि उनदिनों हरिद्वार और लक्सर के बीच इस विद्यालय के अलावा कोई और स्कूल नहीं था इसलिए दूर-दूर से बच्चे यहां पढ़ने आते थे जिनके रहने के लिए एक छात्रावास की भी व्यवस्था थी ! 1962 में उत्तर प्रदेश सरकार से इस विद्यालय को स्थाई मान्यता प्राप्त हुई और वर्ष 1962 में ही यह विद्यालय अनुदान पर ले लिया गया ! वर्ष 1972 में इस जूनियर हाईस्कूल में श्री जगपाल सिंह सैनी एक युवा प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्त हुए उन्होंने अपने अथक प्रयास और संपर्कों से वर्ष 1984 में इस विद्यालय को हाई स्कूल तथा 1994 में इंटरमीडिएट स्तर की मान्यता प्राप्त हुई और धीरे-धीरे यह विद्यालय गुणवत्तापूर्ण अध्ययन एवं उत्तम अनुशासन होने के कारण उच्च कोटि के विद्यालयों में माना जाने लगा ! वर्ष 2013 में श्री जगपाल सिंह सैनी ने अपने संपर्कों के माध्यम व प्रबंध समिति के सर्वश्री बलेश भार्गव, श्री उत्तम सिंह चौहान, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मुकेश भार्गव, स्व० श्री मनोज गोयल, श्री अजय खंडेलवाल (महाप्रबंधक शुगर मिल लक्सर), श्री श्याम सिंह नाग्यान आदि के सहयोग से फेरूपुर डिग्री कॉलेज का शुभारंभ हुआ जो अब स्नातकोत्तर महाविद्यालय बन गया है! श्री कृष्णकांता जी, कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार निवासी ने अपने पूज्य गुरु महंत श्री रामटहल दास जी की स्मृति में 15 लाख रुपए की धनराशि से एक पुस्तकालय का भी निर्माण कराया, श्री मनोज गोयल निवासी विष्णु गार्डन हरिद्वार ने अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में पांच लाख रुपए की धनराशि से कक्षा कक्षा का निर्माण कराया ! वर्तमान में फेरूपुर डिग्री कॉलेज में करीब 300 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान अपना अलग ही स्थान रखता है ! यहां के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर और समाज और देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं !