Rules & Regulations

प्रवेश नियम

क्रम संo प्रवेश नियम बिंदुवार
1.जिन छात्र छात्राओं की गतिविधियाँ नियामक मंडल / महाविद्यालय प्रशासन की राय में अवांछित हैं उन्हें प्रवेश लेने से रोका जा सकता है अथवा प्रवेश निरस्त किया जा सकता है ! न्यायलय द्वारा दण्डित अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा !
2.संकाय बदल कर उसी कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा जिसकी परीक्षा विद्यार्थी एकबार उत्तीर्ण कर चूका है !
3.प्रवेश प्राप्त छात्रों की सूचि विश्वविद्यालय को प्रेषित करने के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा !
4.प्रवेश की अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पात्र स्वतः निरस्त समझे जायेंगे !
5.अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की सुविधा शासनादेश संख्या 144 /कार्मिक / 2-2001-53(1) 2001 द्वारा निर्धारित निति के अनुसार मान्य होगी !
6.स्नातक / स्नातकोत्तर कक्षाओं / विषयों में प्रवेश निर्धारित सीटों पर ही होगा !
7.अन्य की स्थिति में विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर प्राप्त निर्देश/ प्रवेश नियम लागु होंगे !

वेशभूषा

फेरुपुर डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए निम्नलिखित वेशभूषा निर्धारित है –

  • स्नातक : छात्र : सफ़ेद शर्ट , ग्रे पैंट , टाई
  • स्नातक : छात्राएं : सफ़ेद कुर्ता सलवार , तिरंगा दुपट्टा
  • स्नातकोत्तर : छात्र : सफ़ेद शर्ट , काली पैंट , टाई
  • स्नातकोत्तर : छात्राएं : सफ़ेद कुर्ता सलवार , दोरंगा(केसरिया एवं हरा ) दुपट्टा

आवश्यक निर्देश / नियम

  • बीo एo / बीo कॉमo / बीo एसo सीo प्रथम वर्ष एवं एम्o एo प्रथम वर्ष के लिए छात्र-छात्राएं पाठ्य विषयों का सोच समझकर चयन करें ! एक बार चयन कर लिए गए विषय परिवर्तित नहीं होंगे !
  • शुल्क की रसीद संभालकर रखें ! खोने पर पुनः नहीं दी जाएगी ! परीक्षा का प्रवेश पत्र प्राप्त करते समय यह शुल्क रसीद दिखानी होगी !
  • छात्र-छात्राएं महाविद्यालय द्वारा निर्धारित परिधान में ही कॉलेज आयेंगे !
  • 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है !
  • छात्र-छात्राएं अपने वहां स्टैंड पर ताला लगाकर खड़ा करें ! अन्य स्थानों पर वहां खड़ा करना दंडनीय है !
  • नियमानुसार अनुचित साधन के अंतर्गत दण्डित छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा !